रवि सिंह,
गोरखपुर: कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निर्भय नारायण सिंह ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम को गठित किया.
मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रामानंद यादव उर्फ कुद्दु पुत्र राजनाथ यादव निवासी ग्राम डुमरिया थाना कैंपियरगंज को सोनुरा खुर्द शराब की भट्टी के पास से गिरफ्तार किया है घटना के सफल अनावरण का खुलासा क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ही अभियुक्त को
गिरफ्तार कर लिया गया.
अभियुक्त के खिलाफ बलात्कार पास्को एक्ट एससी एक्ट का भी मुकदमा दर्ज है जिसे न्यायालय भेजा जा रहा है.गिरफ्तार करने वाली में उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार चौकी प्रभारी करमैनी कांस्टेबल प्रदीप मिश्रा शामिल रहे.