हजारीबाग: कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि होने के बाद उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर नगर निगम का पीडब्ल्यूडी क्षेत्र की चौहद्दी को सील करने का निर्देश दिया.
पीडब्ल्यूडी इलाके की चौहदी उत्तर में मारुति सुजुकी (जुलु पार्क रोड़ से पोस्ट ऑफिस रोड़) दक्षिण में पीडब्ल्यूडी चौक एवं पोस्ट ऑफिस चौक, पूरब में होली क्रॉस रोड़ (जुलु पार्क चौक से पीडब्ल्यूडी चौक) पछिम में पोस्ट ऑफिस रोड़ तक का इलाका कंटेन्मेंट ज़ोन के रूप में चिन्हित किया गया है. साथ ही सम्बंधित इलाके को अगले आदेश तक सील कर दिया गया.
इंसिडेंट कमांडर एवं संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है. स्वास्थ्य विभाग व प्रखंड विकास पदाधिकारी की टीम को कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य करने एवं कोविड-19 संक्रमण के सामान्य लक्षण का घर-घर जाकर सर्वे कराने का निर्देश दिया गया है. इंसिडेंट कमांडर सह अंचल अधिकारी को क्षेत्र के शत प्रतिशत लोगों को आरोग्य सेतु एप से आच्छादित करने को कहा गया है.
आवश्यक सेवाएं रहेंगी बहाल
कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाएं बहाल रहे इसके लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत अनिवार्य सेवा प्रदाता दुकानदारों तथा दवा दुकान, थोक किराना दुकान सुबह 7ः00 बजे से शाम के 7ः00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. जरूरी सामग्री को यथासंभव डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से सामग्री की आपूर्ति घरों तक करने के लिए निर्देशित किया गया है.