खास बातें:-
-
अनुराग गुप्ता के पास 1.24 करोड़ तो प्रशांत सिंह के पास है 1.56 करोड़ की जमीन व फ्लैट
-
आईपीएस पटेल मयूर कन्हैयालाल और नरेंद्र कुमार सिंह के पास कोई संपत्ति ही नहीं
-
जनवरी 2020 में आईपीएस अफसरों ने घोषित किया अपनी संपत्ति का ब्योरा
रांचीः झारखंड कैडर के आईपीएस अफसर रियल इस्टेट के भी हीरो हैं. इस साल झारखंड कैडर के आईपीएस अफसरों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा घोषित कर दिया है. इसमें राज्य पुलिस के मुखिया(डीजीपी) एमवी राव की संपत्ति से भी अधिक जूनियर अफसरों की संपत्ति है. डीजीपी एमवी राव के पास सिर्फ दो जगह ही संपत्ति है. इसमें रांची के कांके और तेलंगाना के रंगारेड्डी में ही जमीन है. लेकिन रांची के एसएसपी सुरेंद्र झा इस मामले में काफी आगे हैं. रांची के एसएसपी के पास बिहार के राजीव नगर में एक करोड़ की कृषि जमीन और घर है. वहीं बिहार के ही राजीव नगर में सात लाख, 22 लाख की जमीन व घर के साथ फैमिली प्रोप्रटी भी है. इसके अलावा रांची के चामा में 38 डिसमिल जमीन है. जिसकी कीमत 29 लाख रुपए बताई गई है.
अनुराग गुप्ता और प्रशांत सिंह के पास करोड़ों की संपत्ति
1990 बैच के आईपीएस अफसर अनुराग गुप्ता और 1992 बैच के प्रशांत सिंह के पास करोड़ों की संपत्ति है. अनुराग गुप्ता के पास यूपी के गौतमबुद्धा नगर, रांची के सांगा और हरियाणा के पंचकुला में जमीन व फ्लैट है. वहीं 1992 बैच के आईपीएस प्रशांत सिंह के पास यूपी के गोमतीनगर, साकेतनगर, नोएडा, सुल्तानपुर के अलावा रांची के डोरंडा में जमीन व फ्लैट है. वहीं आईपीएस पटेल मयूर कन्हैयालाल व नरेंद्र कुमार सिंह के पास कोई संपत्ति नहीं है.
जानिए किस आईपीएस के पास कितनी संपत्ति
कमल नयन चौबे-
• रांची कांके में जमीन: कीमत- 87,500 रुपए.
• पश्चिमबंगाल के ज्योतिबासु नगर में जमीन: कीमत-10,68,925 रुपए.
अनुराग गुप्ता-
• यूपी के गौतमबुद्धा नगर में फ्लैटः कीमत- 73.22 लाख रुपए.
• रांची के बोड़या में 10 डिसमिल जमीनः कीमत- 17.50 लाख रुपए.
• रांची के सांगा में 7820 वर्गफीट जमीनः कीमत- 87,500 रुपए.
• यूपी के गौतमबुद्धा नगर में जमीनः कीमत- 31.24 लाख रुपए.
• हरियाणा के पंचकुला में कृषि भूमिः कीमत- 1,57,500 रुपए.
प्रशांत सिंह-
• यूपी के गोमती नगर में 550 वर्गमीटर जमीनः कीमत- 4.00 लाख रुपए.
• यूपी के साकेतनगर में घर 3200 वर्गफीटः कीमत- 35 लाख रुपए.
• रांची के डोरंडा में 1120 वर्गफीट जमीनः कीमत- 7.5 लाख रुपए.
• नोएडा में फ्लैट, 2000 वर्गफीटः कीमत- 45 लाख रुपए.
• यूपी के सुल्तानपुर में 2400 वर्गफीट में फ्लैटः कीमत- 65 लाख रुपए.
नवीन कुमार सिंह-
• धनबाद में 4910 वर्गफीट.
• कांके सुकुरहुटू में 18 डिसिमल.
• रांची में 12.39 डिसिमल.
• नोएडा में 1650 वर्गफीट.
• हजारीबाग में 7.35 डिसमिल.
• रांची में 2341 वर्गफीट में फ्लैट.
सुमन गुप्ता-
• रांची के अरगोड़ा में घरः कीमत- एक करोड़ रुपए.
• अरगोड़ा में घरः कीमत- 70 लाख रुपए.
शैलेंद्र कुमार सिन्हा-
• हजारीबाग में 12 डिसमिल.
• जमशेदपुर में 1310 वर्गफीट का फ्लैट.
• सरायकेला-खरसांवा में 10 कट्ठा जमीन.
• कांटाटोली रांची में 2060 वर्गफीट का फ्लैट.
• नगड़ी में 10 डिसिमल जमीन.