चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार आज जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित नगर परिषद कार्यालय के सफाई कर्मियों के द्वारा एसपीजी मिशन विद्यालय स्थित सब्जी बाजार एवं गांधी मैदान स्थित सब्जी बाजार का सघन तरीके से सैनिटाइज करने का कार्य किया गया है, इसके साथ ही पाताहातु स्थिति डीटीआई सेंटर जिसका संचालन अभी वर्तमान में कोविड-19 केयर सेंटर के रूप में किया जा रहा है. संपूर्ण परिसर सहित मुख्यालय शहर स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं भवनों का भी नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य नगर परिषद के कर्मियों द्वारा किया जा रहा है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु चाईबासा नगर परिषद के कर्मी दिन-रात कोरोना वारियर्स के रूप में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर साफ-सफाई के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं एवं क्षेत्र में लगातार अपनी सेवा दे रहे हैं और केंद्रध्राज्य सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग के तहत जारी प्रोटोकॉल के अनुसार जिला उपायुक्त के निर्देशन में नियमित रूप से साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य नगर परिषद क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि अभी वर्तमान में बरसात के मौसम को देखते हुए नगर परिषद के कर्मियों द्वारा क्षेत्र में नाले की उराही का कार्य भी संपादित किया जा रहा है ताकि बारिश होने के उपरांत जलजमाव की समस्या किसी भी इलाके में उत्पन्न ना हो.