चतरा: चतरा जिले में सक्रिय शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है. एसपी ऋषभ झा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी लव कुमार सिंह के नेतृत्व में सदर थाना पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को अभियान चलाकर शहर से सटे डाढ़ा-पकरिया ईलाके में अवैध शराब भट्टी को पकड़ कर हजारों लीटर अवैध देशी शराब नष्ट किया.
थाना प्रभारी ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी डाढ़ा-पकरिया ईलाके में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाया गया.
अभियान के दौरान सफलता मिली है. अभियान निरंतर जारी रहेगा. किसी भी सूरत में अवैध शराब का कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा.