दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते तुए उत्तर प्रदेश से हरिद्वार की सीमाएं 20 जुलाई तक के लिए सील कर दी गई हैं. शनिवार को एसएसपी हरिद्वार के सेंथिल अबुदई के राज ने कहा कि यह फैसला कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और सोमवती अमावस्या को देखते हुए लिया गया है.
सोमवती अमावस्या के इस विशेष अवसर पर नदियों में स्नान करने व घाटों पर स्नान करने पर प्रतिबंध रहेगा. एसएसपी हरिद्वार के अनुसार राज्य के बाहर से आने वाले भक्तों को हरिद्वार के किसी भी घाट पर डुबकी लगाने की अनुमति नहीं होगी.
हालांकि यदि कोई बाहरी व्यक्ति इस नियम को तोड़ता हुआ पाया जाता है, तो उसे 14 दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा.