कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा है कि पश्चिम बंगाल में तेजी से फैलते जा रहे कोरोना के हालात पर नियंत्रण के लिए बेहतर निगरानी जरूरी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कोविड-19 महामारी की चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं.
पश्चिम बंगाल में इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही हैं. इसलिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील है कि निगरानी प्रणाली बेहतर करनी होगी.
लोग शारीरिक दूरी का पालन करें, मास्क पहने और समय-समय पर हाथ धोएं, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. यह समय ऐसा है कि एक दूसरे का साथ देना जरूरी है और एक दूसरे की मदद करनी भी जरूरी है. किसी भी स्तर पर लापरवाही खतरनाक होगी.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है. महामारी की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 40 हजार के करीब पहुंच गई है. मरने वालों की संख्या भी. 1100 के करीब है. रोज 25 से अधिक लोगों की मौत हो रही है जिसकी वजह से राज्य में चिंताएं बढ़ रही हैं.