बोकारो: उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देश के आलोक में जिले के अलग-अलग क्षेत्रो में मास्क का उपयोग नही करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले आमजनों के विरुद्ध फ्लाइंग टीम का गठन किया गया है, जो सभी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण व निरीक्षण शुरू किया.
उक्त फ्लाइंग टीमो रूपेश कुमार तिवारी, परियोजना पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी जयनंदन शर्मा के नेतृत्व में सेक्टर-5 के हटिया, मार्केट, मछली दुकान, मीट दुकान, शराब दुकान, सेक्टर-6 के मार्केट के दुकानों, सेक्टर 4 के लक्ष्मी मार्केट एवं सिटी सेंटर सहित अन्य दुकानों व क्षेत्रों का भ्रमण व निरीक्षण किया. साथ ही साथ सेक्टर 3 के चक्की मोड, मछली पट्टी सहित दुकानों का भी निरीक्षण किया.
मास्क नहीं पहनने वालों को कड़ी चेतावनी दिया गया
जिला परियोजना पदाधिकारी रूपेश कुमार तिवारी अपने भ्रमण के दौरान आमजनों को सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिया एवं मास्क नहीं पहनने वालों को कड़ी चेतावनी के साथ भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही लोगो को जागरूक भी किया.