बोकारो: बोकारो के उपायुक्त राजेश सिंह के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारी प्रभास कुमार दत्ता अपने आवंटित क्षेत्र चास नगर निगम क्षेत्रों के मेन रोड, पुरानी बाजार, चेक पोस्ट, धर्मशाला मोड़ सहित अन्य क्षेत्रो में मास्क का उपयोग नहीं करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले आमजनों को चेतावनी दिया.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का एक मात्र उपाय सामाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग है. उन्होंने चास के राशन व अन्य दुकानदारों को कहा कि नो मास्क, नो ग्रोसरी.
सामाजिक दूरी बनाए रखने
कार्यपालक दंडाधिकारी प्रभास कुमार दत्ता अपने भ्रमण के दौरान आमजनों को सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिया एवं मास्क नहीं पहनने वालों को कड़ी चेतावनी के साथ भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया.