-
10 दिन पहले सूरज के साथ हुई थी मारपीट जिसमें सूरज गंभीर रूप से हुआ था घायल
लखीसराय: लखीसराय जिले के बढ़ाया नगर पंचायत में आज से कुछ दिन पूर्व घर से बुलाकर सूरज कुमार के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था. जिसका इलाज बेगूसराय जिले में चल रहा था जिंदगी और मौत के बीच रविवार देर शाम को उसकी मौत हो गई.
आपको बताते चलें कि घटना 9 जुलाई को बडहीया नगर परिषद वार्ड नंबर 11 इंग्लिश का है. अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर सुरज कुमार के पिता विनोद कुमार ने 13 जुलाई को बडहीया थाने में प्राथमिकता दर्ज कराई थी.
जिसकी शिकायत किए जाने को लेकर सूरज अपने घर में ही था रात्रि 8:00 से 9:00 बजे के करीब वार्ड नंबर 11 के ही सुनील महतो के पुत्र सचिन उर्फ जतिन, बलराम के पुत्र विकास कुमार, जयराम महतो के पुत्र सोनू कुमार, सूरज को घर से बुलाकर ले गए और मनु सिंह के बथान में मारपीट किया, जिससे सूरज गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
गंभीर रूप से जख्मी सूरज को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक इलाज कर उसे रेफर कर दिया गया था.
वहीं रविवार देर शाम बेगूसराय में इलाज के दौरान सूरज कुमार की मौत हो गई. इस घटना पर एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि यह घटना 9 जुलाई की है, जिसमें सूरज कुमार नामक युवक को असामाजिक तत्वों ने घर से बुलाकर मारपीट की थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था.
प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने पर पुलिस के दबाव में सूरज के पिता ने 13 जुलाई को प्राथमिकता दर्ज किया जिसमें 3 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है लेकिन तीनों अभी तक फरार है जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.