दिल्ली: रविवार को राजधानी में भारी बारिश के बाद, खराब व्यवस्था के प्रावधान का पता चला था. मिंटो रोड पुल के पास जहां टेम्पो चालक का शव डूबा हुआ मिला. वहीं, अन्ना नगर (ITO) में कई झुग्गियों के नाले में बहने की खबर है. बारिश के बाद इस पर राजनीति तेज हो गई है.
दिल्ली बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गंभीर ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री को बताना चाहिए, विज्ञापन विभाग के अलावा दिल्ली सरकार के अधीन क्या आता है. केंद्र और एमसीडी का नाम लेते हुए 6 साल हो गए
बता दें कि केजरीवाल ने दिल्ली सरकार पर लगातार उठ रहे सवाल पर अपनी सफाई में कहा था कि इस साल सभी एजेंसियां कोरोना को नियंत्रित करने में लगी हुई हैं.
कोरोना के कारण उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. केजरीवाल ने कहा कि यह एक-दूसरे पर आरोप लगाने का समय नहीं है. सभी को अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करना और निर्वहन करना चाहिए.