नई दिल्ली: सुशांत सुसाइड केस में फैंस के साथ इंसाफ की गुहार लगाने में बॉलीवुड एक्टर शेयर सुमन शुरुआत से ही सबसे आगे रहे हैं. सीबीआई जांच को लेकर भी उन्होंने कई ऐसे कदम उठाए जिससे कि सुशांत सुसाइड केस उनके परिवार वालों को न्याय मिल सकें.
सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग कर रहे शेखर सुमन ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा – मुझे लगता है कि समय के साथ इस केस को सीबीआई को सौंपा जाएगा. जैसे हम सभी ने फिल्मों में देखा है लेकिन उस समय तक सबूत खुद मिट जाएंगे या फिर मिटा दिए जाएंगे और सीबीआई के हाथ कुछ भी नहीं लगेगा.
इससे पहले भी शेखर सुमने ने ट्वीट करते हुए इस केस में पीछे हटने की इच्छा जाहिर की थी. शेखर सुमन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि उन सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने मेरा साथ दिया लेकिन अब मैं असहज महसूस कर रहा हूं. अब मैं इस मामले में पीछे हट रहा हूं. शांत रहना उनके परिवार का हक है हमें उनका सम्मान करना चाहिए.
राजनेताओं ने भी की सुशांत की मौत में सीबीआई जांच की मांग
वहीं सुशांत की मौत के मामले में उनके फैंस के साथ-साथ अब कई राजनेता भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. हाल ही में बिहार के पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था. पत्र में पप्पू यादव ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी.
वहीं अब गृह मंत्री अमित शाह ने पप्पू यादव के इस पत्र का जवाब दिया है. पप्पू यादव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गृह मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई जरूर की जाएगी. इतना ही नहीं गृह मंत्री अमित शाह ने इस मामले को संबंधित विभाग में उचित कार्रवाई के लिए भेज भी दिया है.