धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में जब देशव्यापी लॉकडाउन है, इस दौरान भी कुछ लोग अपने धन-बल का प्रदर्शन करने में पीछे नहीं रहना चाहते है.
धनबाद के भी उद्योगपति ने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर एक नहीं तीन-तीन जगहों पर पार्टी की और इस पार्टी में राज्य के बाहर से भी आये प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 300 से 400 लोग इस शाही पार्टी में शामिल हुए, लेकिन पार्टी के लिए जिला प्रशासन से पूर्व में कोई अनुमति नहीं ली गयी थी. यहां तक कि इस कॉकटेल पार्टी में ऑरकेस्ट्रा का भी आयोजन किया गया, लोगों ने कोरोना को भूलकर जमकर पार्टी का लुत्फ उठाया.
मीडिया में इस पार्टी की खबर सुर्खियों में आने के बाद उपायुक्त ने संबंधित थाने को जांच का निर्देश दे दिया है और जल्द ही जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. उसके बाद आगे भी कार्यवाही की जाएगी.