भाजपा वालों को कोरोना से कोई लेना-देना नहीं
18 साल तक झारखंड को लूटा फिर भी सरकार गिराने की हड़बड़ी क्यों
रांची: भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी को क्वॉरेंटाइन करने पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को क्वॉरेंटाइन करने का फैसला सही है, लेकिन इन्हें झारखंड हित के लिए बहुत पहले ही क्वॉरेंटाइन कर देना चाहिए था. बाबूलाल मरांडी को साफ करना चाहिए था कि आखिर इतने आनन-फानन में अमित शाह के बुलावे पर दिल्ली क्यों गए. यह झारखंड में कोरोना लाने और फैलाने का काम कर रहे हैं और इनकी मंशा साफ है कि झारखंड की जनता कोरोना मे व्यस्त रहे और भाजपा के लोग अन्य दलों के विधायकों को तोड़ने में लगे रहे और सरकार को गिरा सकें.
विधायक डॉ इरफान ने कहा बाबूलाल मरांडी को चाहिए था कि वह दिल्ली जाकर झारखंड की वस्तुस्थिति से प्रधानमंत्री को अवगत कराते क्योंकि जिस रफ्तार से झारखंड में कोरोना फैल रहा है वह दिन दूर नहीं की स्थिति भयावह हो जाएगा और यह महामारी का रूप ले लेगा. परंतु भाजपा वालों को यहां के लोगों से हमदर्दी नहीं बल्कि सरकार गिराने के लिए ज्यादा हड़बड़ी है. इसे मैं किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं कर सकता और यह साफ कर देता हूं कि इनकी मनसा कभी सफल नहीं होगी हम सभी लोग एकजुट हैं और राज में गरीबों की सरकार बनी है और जनता ने हमें मैंडेट दिया है. यह लोग जितनी भी कोशिश कर ले वह सफल नहीं हो सकते.