सपन कुमार आकाश,
-
एसएसबी 51 वीं बटालियन कर रही लगातार शराब के विरोध में सर्च ऑपरेशन, मिल रही सफलता
-
एसएसबी 51 वीं बटालियन जवान के कब्जा में शराब तस्कर का फाइल फोटो
सुरसंड (सीतामढ़ी): भारत नेपाल सीमा स्थित सुरसंड पिलर संख्या 303/08 के नजदीक सशस्त्र सीमा बल के जवान रात्री गस्ती कर रहे थे. उसी क्रम में अचानक एक व्यक्ति नेपाल की ओर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था.
जवानों को शक हुआ तत्पश्चात जवानों ने रुकने की आवाज दी. आवाज सुनकर तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल की ओर भागने का प्रयास किया लेकिन जवानों ने तत्परता से तस्कर को धर दबोचा.
छानबीन के दौरान 510 पीस नेपाली सौफी शराब व 40 पीस नेपाली वर्जिन शराब को बरामद किया गया. जवानों ने शराब व तस्कर को कब्जे में लिया.
गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के सुरसंड वार्ड नंबर 2, निवासी संजय कुमार साह के 19 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एस एस बी कम्पनी कमांडर उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी मुरारी पासवान, आरक्षी पवार शरद, दिनेश चंद्र शामिल थे. जब्त शराब व तस्कर को उत्पाद विभाग को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सौंप दिया.