रांची: देश में प्राइवेट ट्रेन चलाने के लिए आज रेलवे पहली प्री-बिड कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है. सुबह 11.30 बजे प्री-बिड होगी. माना जा रहा है कि 15 कंपनियां प्री-बिड कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले सकती हैं. रेल मंत्रालय का लक्ष्य है कि 31 जुलाई तक सभी सवालों के जवाब दे दिए जाएं.
रेल मंत्रालय 12 अगस्त को एक और दूसरी प्री बिड मीटिंग करेगी, जिसके लिए प्राइवेट प्लेयर 7 अगस्त तक अपने सवाल मंत्रालय को भेज सकते हैं.
रेल मंत्रालय के मुताबिक, देशभर के रेलवे नेटवर्क को 12 क्लस्टर में बांटा गया है. इन्हीं में 109 जोड़ी प्राइवेट ट्रेनें चलाई जाएंगी. यह भारतीय रेलवे नेटवर्क पर पैसेंजर ट्रेनों को चलाने के लिए निजी निवेश की पहल है.