रवि सिंह,
उत्तर प्रदेश: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का आज तड़के निधन होने से उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारे मे शोक की लहर है. उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.
इसके साथ ही राज्यपाल, मुख्यमंत्री तथा विधानसभा अध्यक्ष ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10:30 बजे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 1:00 बजे लालजी टंडन को श्रद्धांजलि देने आएंगे.
लखनऊ निवासी मध्य प्रदेश के 85 वर्षीय एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन को 11 जून को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लम्बी बीमारी के कारण मंगलवार सुबह उनका अस्पताल में निधन हो गया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दु:ख प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन जी के निधन की खबर सुनकर शोक हुआ. उनके निधन से देश ने एक लोकप्रिय जननेता, योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खोया है. वह तो लखनऊ के प्राण थे. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना प्रार्थना करता हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.