सांगली: महाराष्ट्र में दूध उत्पादकों का प्रदर्शन जारी है. कोरोना वायरस महामारी के बीच राज्य के सांगली जिले में स्वाभिमानी शेतकारी संगठन ने सड़क पर दूध बहाकर विरोध दर्ज करवाया.
संगठन की मांग है कि गाय के दूध की न्यूनतम दर के रूप में 25 रुपये प्रति लीटर का भुगतान किया जाए. बता दें कि, स्वाभिमानी शेतकारी संगठन की ओर से दूध उत्पादक किसानों को दूध और दूध पाउडर के लिए ज्यादा कीमत दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन करने का एलान किया गया था. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को शांत करवाने का काम कर रही है.