लंदनः हांगकांग को लेकर ब्रिटेन और चीन एक-दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. अब इस मामले में ब्रिटेन के एक्शन से चीन तिलमिला उठा है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने रविवार को हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि को खत्म करने के संकेत दिए हैं.
ब्रिटेन हांगकांग में चीन के नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लाने का विरोध कर रहा है. ब्रिटेन का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के जरिए चीन हांगकांग की स्वायत्तता खत्म करना चाहता है.
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने रविवार को बीजिंग पर शिनजियांग प्रांत में उइगुर मुसलमानों के खिलाफ गंभीर रूप से मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया.
जवाब में, ब्रिटेन के चीनी राजदूत ने कहा कि अगर ब्रिटेन कथित मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर उसके अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाता है तो वह भी इसका मुंहतोड़ जवाब देगा. चीनी राजदूत ने ये भी कहा कि ब्रिटेन अमेरिका के इशारे पर नाचना बंद करें.