रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ई-मेल के जरिये फिर से जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस बार के ई-मेल सर्वर का लोकेशन बदला हुआ है. जांच में इसके नीदरलैंड होने की बात सामने आई है. इस मामले में रांची के साइबर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक नीदरलैंड से आये ई-मेल के साथ एक जमीन संबंधी ब्यौरा भी अटैच किया गया है. बतातें चलें कि मुख्यमंत्री को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. इस धमकी के बाद उनकी सुरक्षा और पुख्ता कर दी गई है.
बतातें चले कि मुख्यमंत्री को इससे पहले आठ जुलाई को भी दो ई-मेल भेजकर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. सीएम को आया मेल डिस्पोजेबल है. उसे सिर्फ भेजनेवाला और सीएम ही देख सकते हैं. धमकी देनेवाले शख्स ने मेल में लिखा था कि सीएम ! आप बिल्कुल गलत कर रहे हैं. इसके लिए आपको ‘कैपिटल पनिशमेंट’ यानी सजा-ए-मौत दी जायेगी.
मेल में कुछ धार्मिक नारे भी लिखे जाने की बात सामने आई थी. जांच के क्रम में यह बात सामने आयी है कि ई-मेल भेजने में जर्मनी और स्विट्जरलैंड के सर्वर एड्रेस का उपयोग किया गया था. इस मामले में रांची साइबर थाना में 13 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसकी जांच साइबर थाना और सीआइडी अपने-अपने स्तर से कर रही है. सर्वर विदेश का होने के कारण अब तक धमकी देनेवाले तक जांच एजेंसी नहीं पहुंच पायी है. वहां से डिटेल मिलने पर ही धमकी देनेवाले तक पुलिस पहुंचने में कामयाब हो सकती है.