रांची: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन के निधन पर गहरा दुःख जताया है. उन्होंने कहा कि टंडन का जीवन सदा जनता के लिये समर्पित रहा. वे संवेदनशील व्यक्ति थे. उत्तरप्रदेश की राजनीति के एक लोकप्रिय जननेता थे. उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है.
इधर, राज्यसभा के पूर्व सांसद अजय मारू ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
उन्होंने कहा कि लालजी टंडन भाजपा के संस्थापक सदस्य थे और उन्होंने काफी परिश्रम कर भाजपा को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया. मारू ने कहा कि लालजी टंडन विद्वेष की राजनीति कभी नहीं करते थे.