पंजाब: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने मंगलवार को बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित किए. बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर बारहवीं का रिजल्ट जारी किया. विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से इस साल बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के शेष पेपर रद्द कर दिए थे. ऐसे में बारहवीं के परिणाम उन परीक्षाओं के आधार पर घोषित किए गए हैं, जो कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन से पहले आयोजित हुए थे.
ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in है.
- यहां आपको होम पेज पर बारहवीं के रिजल्ट का लिंक मिलेगा.
- जिस पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा.
- जहां आपको अपना रोल नंबर और अन्य विवरण डालना होगा.
- जैसे ही आप अपनी जानकारी सबमिट करेंगे आपका रिजल्ट खुल जाएगा.
- आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं.