राँची, जमशेदपुर, धनबाद और दुमका की सड़क एवं आई0एस0बी0टी0 का काम हर हाल में शुरू करायें
सड़क निर्माण के तहत् एक साईड का काम पूरा होने पर ही दूसरे साईड गडढा खोदा जाए
राँची: राजधानी राँची, धनबाद, जमशेदपुर और दुमका में अर्न्तराज्यीय बस टर्मिनल और ट्रान्सपोर्ट नगर के निर्माण कार्य का आरम्भ सितम्बर माह तक हर हाल में कर दिया जाय। जुडको द्वारा क्रियान्वयन कराये जा रहे परिवहन क्षेत्र की योअनाओं की समीक्षा के क्रम में नगर विकास सचिव श्री अजय कुमार सिंह ने यह निर्देश दिया। सोमवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सचिव कक्ष में समीक्षा की गई।
सचिव श्री सिंह ने निर्देश दिया कि अर्न्तराज्यीय बस टर्मिनल और ट्रान्सपोर्ट नगर से संबंधित डी0पी0आर बनाने और टेण्डर की प्रक्रिया 30 सितम्बर तक पूरी कर ली जाय। उन्होंने कहा कि राँची मे ंबन रहे स्मार्ट रोड के तहत् एक साईड का काम पूरा होने पर ही दूसरे साईड पर काम के लिए गडढा खोदा जाए इस बात का ध्यान रखा जाए कि सड़क निर्माण के क्रम मे राहगीरों और वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो। सचिव ने कांटाटोली फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य के तहत् बहुबाजार साईड में रोड का डायवर्सन 15 दिन में बना दिया जाए।
सडक पर की मिट्टी प्रतिदिन हटाई जाए। उन्होंने गोड्डा मे ंबन रहे पुल के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। राँची के प्रस्तावित तीन फ्लाई ओवर अरगोड़ा, लालपुर और करमटोली के डिजाईन एवं ड्राईंग पर मंथन कर काम शुरू करने को कहा। उन्होंने सभी प्रस्तावित सभी योजनाओं का डी0पी0आर0 जल्द से जल्द मंगवाने का निर्देश दिया, इसमें धनबाद, जमशेदपुर, राँची आई0एस0बी0टी0 एवं ट्रान्सपोर्ट नगर का डी0पी0आर0 भी शामिल है। सचिव ने मेदिनीनगर और धनबाद में प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य को भी प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
बैठक में जुडको के परियोजना निदेशक (तकनीकी) राजीव कुमार वासुदेवा, सहायक महाप्रबन्धक सुशील कुमार, परियोजना प्रबन्धक डेविड कुजूर, परियोजना प्रबन्धक शितान्षु वैभव उप परियोजना प्रबन्धक प्रत्युष आनन्द सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।