चतरा: चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हफुआ गांव के एक युवक ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाले युवक ने फांसी लगने के पहले अपने परिचितों को सोशल मीडिया में मैसेज भेजकर एक प्रशासनिक अधिकारी को घटना के लिए जिम्मेवार बताया.
युवक ने बताया कि उक्त अधिकारी ने बाजार में उसके माध्यम से लाखों रुपये की उगाही करवाने के बावजूद काम नहीं किया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में भी बतौर रिश्वत लैपटॉप और मोबाइल लिया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है.
मृतक युवक ने बताया कि उसे इस हालत में पहुंचाने में अधिकारी का हाथ है . उसने सोशल मीडिया पर उस अधिकारी पर कई अन्य गंभीर आरोप लगाये है. बताया गया है कि मृतक ने जिस अधिकारी पर आरोप लगाया है, वह पूर्व से ही काफी विवादित रहे है.