बोकारो: उपायुक्त राजेश सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक किया. उपायुक्त राजेश सिंह सभी ने प्रखण्ड व अंचल में संचालित योजनाओं की जानकारी लिया.
उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड व अंचल में संचालित योजनाओं में जो भी कार्य किये गए हैं, उसकी संपूर्ण विवरणी उपलब्ध कराएं साथ ही आगे किन-किन योजनाओं पर कार्य करना है उसकी भी जानकारी दें.
कोविड-19 से सम्बंधित उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि जिले में आने वालों का डेटा को अपडेट कर प्रतिदिन पुलिस विभाग एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को भेजना जिला सूचना पदाधिकारी का कार्य है.
उन्होंने कहा कि बॉडरिंग क्षेत्रों में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया जाएगा, ताकि बाहरी राज्य से आने वाले यात्रियों की सही जांच हो सके तथा उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कराना सुनिश्चित कराया जा सके.
उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि बाहर राज्यों से आये जिले में आने वाले लोग होम क्वारंटाइन का पालन कर रहे है या नहीं, इसको क्रॉस चेक करने हेतु घर-घर जाकर जांच करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि अगर होम क्वारंटाइन का पालन नहीं कर रहे है तो उन्हें सजा के तौर पर चंपक क्वारंटाइन या सरकारी क्वारंटाइन में रखने को कहा. इसका सख्ती से पालन भी करने को कहा.
उपायुक्त राजेश सिंह ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बोकारो शहरी क्षेत्र एवं चास नगर निगम क्षेत्रों में प्रत्येक दिन सैनिटाइज करवाना सुनिश्चित करें तथा उक्त कार्य का प्रगति प्रतिवेदन प्रतिदिन भेजने को कहा.
साथ ही साथ किसी चीज की जरूरत हो तो तुरन्त सूचित करें. उन्होंने चास शहरी क्षेत्र में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उपयुक्त सिंह ने चास क्षेत्र हेतु दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही, ताकि चास नगर निगम क्षेत्रों में मॉनिटरिंग का कार्य को और सुदृढ़ किया जा सके.
उपायुक्त राजेश सिंह ने सभी वरीय पदाधिकारियों व फ्लाइंग टीमों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में मास्क व सामाजिक दूरी का पालन सख्ती से कराए, ताकि कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके.
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, निदेशक डीपीएलआर पी एन मिश्रा, अनुमण्डल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, जिला सूचना पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे.