हजारीबाग बड़ा बाजार थाना थाना अंतर्गत जाकिर हुसैन रोड पीली कोठी में सबीर कुरेशी के घर में फेरी वाला का कपड़ा गोडाउन में रविवार की रात 1:00 बजे अचानक आग लग गई जिसमें 8 लाख का रेडीमेड कपड़ा जलकर खाक हो गया इस घटना के संबंध में साजिद अंसारी ने बताया कि किराया के मकान 5 फेरीवाला मिलकर रहते थे जिसमें ताहिर हुसैन शराफत अंसारी नौशाद साबुन राजा और पिंटू रहकर महाजन से कपड़ा लेकर गांव और बाजार में जाकर बेचते थे रविवार की रात अचानक आग लग गई जिसमें आठ लाख का सामान जलकर खाक हो गया है इसमें मकान मालिक ने बताया कि हमारे घर में यह सभी व्यापारिक किराए पर रहता था और सभी लोग मिलकर सामान एक ही जगह रखकर बेचता था उस घर में बिजली भी नहीं है और ना ही गोडाउन रहता था बरसात रात को बरसात हो रहा था रविवार की रात अचानक धुआं देख कर निकले तो आग पूरा पकड़ चुका था जिसकी एक नंबर थाना को दिया गया और मौके पर बड़ा बाजार थाना घटनास्थल पर पहुंची और दमकल की गाड़ी बुला कर आग पर काबू पाया गया आग लगने का कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है हो सकता है मामला संदिग्ध विषय बना हुआ है