गीतेश अग्निहोत्री,
कानपुर: कानपुर देहात में मध्यप्रदेश के एक ज्योतिषी सहित दो लोगों के अपहरण के मामले में भाजपा नेता सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी अनुराग वत्स के निर्देशन पर अकबरपुर पुलिस ने एक करोड़ की फिरौती के लिएअपहरण किए गए खंडवा चीरखदान के सुशील तिवारी व रामनगर खंडवा के रहने वाले ड्राइवर सुनील को बरामद कर लिया. और अपहरण के आरोप में कानपुर देहात के भाजपा नेता सत्यम सिंह चौहान ( भाजपा का जिला मंत्री ) निवासी गुलौली मूसानगर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन गाड़ियां व चार मोबाइल भी बरामद किए . पिटाई से घायल दोनों अपह्रतों को इलाज के लिए अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया गया है. दूसरी तरफ भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी भाजपा में नही था. उसे जून में ही विरोधी गतिविधियों के चलते निकाल दिया गया था.