रंजीत कुमार,
सीतामढ़ी: सोनबरसा थानाक्षेत्र के सरवरपुर गांव में मध्य रात्रि एक चोर की जमकर ग्रामीणों ने पिटायी की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि ग्रामीणों ने बाद में सोनबरसा पुलिस को इसकी जानकारी दी और उक्त चोर को थाना पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि चोर परसा मोड़ का रहने वाला बीरेंद्र कुमार है,उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
मालूम हो कि बाढ़ के पानी से घिरे गांव के एक घर में वह प्रवेश कर गया था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और बांध कर उससे पूछताछ की, वहीं उसकी पिटाई की गयी, फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया.