मुरैना: डॉ. अल्पना द्वारा फीडिंग कार्य में लापरवाही की, इसलिये गैप 1 जुलाई से लगातार बढ़ता गया. यह संख्या 2 हजार से ऊपर हो चुकी है. इस गैप को शीघ्र खत्म करना होगा.
यह निर्देश उन्होंने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चिकित्सकों को दिये. इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल, डीपीएम श्रीवास्तव सहित डॉ. अनुभा, अल्पना सहित समस्त एमएमयू उपस्थित थे.
कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि वार्ड क्रमांक 1 में 4, वार्ड क्रमांक 2 में 3, वार्ड क्रमांक 3 में 64, वार्ड क्रमांक 8 में 39, वार्ड क्रमांक 9 में 43, वार्ड क्रमांक 10 में 56, वार्ड क्रमांक 12 में 56, वार्ड क्रमांक 13 में 71, वार्ड क्रमांक 14 में 30, वार्ड क्रमांक 15 में 46, वार्ड क्रमांक 16 में 59, वार्ड क्रमांक 17 में 54, वार्ड क्रमांक 18 में 177, वार्ड क्रमांक 20 में 284, वार्ड क्रमांक 21 में 147, वार्ड क्रमांक 22 में 183, वार्ड क्रमांक 23 में 98, वार्ड क्रमांक 24 में 97, वार्ड क्रमांक 25 में 45, वार्ड क्रमांक 26 में -3, वार्ड क्रमांक 28 में 7, वार्ड क्रमांक 29 में 31, वार्ड क्रमांक 30 में 32, वार्ड क्रमांक 31 में 46, वार्ड क्रमांक 34 में 15, वार्ड क्रमांक 35 में 42, वार्ड क्रमांक 36 में 42, वार्ड क्रमांक 37 में 2, वार्ड क्रमांक 38 में 37, वार्ड क्रमांक 39 में 89, सरदार बल्लभ भाई पटेल वार्ड में 4, शहीद भगत सिंह वार्ड में 56 और वनखण्डी वार्ड में 25 कॉन्टेक्ट ट्रसिंग के लोग सैंपल कराने से छूटे है. इनका सैंपल कराना सुनिश्चित करें. बैठक में कलेक्टर ने एम.एम.यू. डॉ. भगत का वेतन रोकने के के निर्देश दिये.
कलेक्टर ने कहा कि काजी के कुंआ वार्ड 20 में 284 लोग पॉजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आये है, उनके कॉन्टेक्ट वाले लोंगो के सैम्पल दो दिवस में पूर्ण करायें.
उन्होंने कहा कि पॉजीटिव व्यक्ति के परिवार या घर पर ताला लगाकर घर से बाहर चले गये है. उनके खिलाफ तत्काल एफआईआर कराये और उन्हें शीघ्र ढ़ूंड़ा जाये. इस पर निर्देश तहसीलदार को दिये.
उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट एरिया में जो लोग आ गये है, उनका भी सैंपल अवश्य करायें.