मुरैना: कलेक्टर प्रियंका दास ने अंतराराज्यीय सीमा पर एवं पड़ौसी जिले की सीमा पर संक्रमण की स्थिति का निरंतर अनुसरण करने एवं अंतराज्यीय सीमा पर लोगों की आवाजाही को नियंत्रण करने के लिये टीम गठित की है. ये टीम अल्लाबेल, रायरू, बुधारा, कैमाराकला एवं मुरैना जिले के रेल्वे स्टेशन पर 24 घंटे 6-6 घंटे की डयूटी पर तैनात रहेगी.
उन्होंने कहा कि जिले में संक्रमित व्यक्ति पहुंच न सके इसके लिये सीमा पर ये टीम 24 घंटे अपना कार्य करेगी. जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्ति को सर्वप्रथम थर्मल स्क्रीन पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन की जांच करेगी.
अगर ये दोनों चीज सही पाई जाती हैं तो उसे जिले में प्रवेश मिलागा. अगर इनमें कहीं संक्रमण के लक्षण पाये जाते हैं तो ऐसे व्यक्तियों को बोर्डर पर बैठाकर संबंधित बीएमओ को सूचना दी जायेगी और उसके सैंपल की कार्यवाही की जायेगी.
उन्होंने कहा कि कई ऐसे व्यक्ति सीमा में प्रवेश करेंगे जो मुरैना में न आते हुये अन्य जिलों मे जायेंगे उनके आधार कार्ड देखने के बाद निकलने दिया जाये.
कलेक्टर ने कहा कि मुरैना जिले में जाने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद सबकुछ नाॅर्मल पाया जाता है तब भी उसका नाम, मोबाइल नंबर, पता रजिस्टर में अंकित किया जाये और जिस व्यक्ति के पास पहुंचने वाले हैं उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर तथा एड्रेस लिखना सुनिश्चित किया जाये.
ये निर्देश उन्होंने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चल रही बैठक में लगाये गये बाॅर्डर टीम के अधिकारी कर्मचारियों को दिये. इस अवसर पर अपर कलेक्टर एसके मिश्रा, जिला शिक्षाधिकारी सुभाष शर्मा, सीएमएचओ डाॅ आरसी बांदिल, सिविल सर्जन डाॅ एके गुप्ता एवं जिले के पांचों बाॅर्डर पर लगाई गई टीम के शिक्षक उपस्थित थे.
कलेक्टर प्रियंकादास ने बताया कि अल्लाबेली चेकपाॅइंट पर प्रातः 10 से 4 बजे तक शिक्षक मोहन लाल प्रजापति, राधेश्याम परिहार, अपरान्ह 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक शिक्षक मोहन सिंह बड़ेरिया व राजेन्द्र रामपुरे, रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक शिक्षक श्रीपत सिंह, हेमंत शुक्ला, प्रातः 4 बजे से 8 बजे तक शिक्षक कृपाशंकर नगाइच व सुनील सोनी तैनात रहेंगे. रिजर्व दल के रूप में राम लखन दौनेरिया व मोहरमन सिंह तैनात रहेंगे.
रायरू सीमा चैकपाॅइंट पर प्रातः 10 से 4 बजे तक शिक्षक सरदार सिंह कुशवाह व द्वरिका प्रसाद कुशवाह, अपरान्ह 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक शिक्षक राजेन्द्र कुमार झा व रूपलाल नौनेति, रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक शिक्षक ऋषिकेश कुशवाह व पंचम सिंह कुशवाह, प्रातः 4 बजे से 8 बजे तक शिक्षक केदार सिंह कुशवाह व रामनिवास यादव तैनात रहेंगे. रिजर्व दल के रूप में वीरपाल सोनी व गिर्राज शिवहरे तैनात रहेंगे.
बुधारा चैकपाॅइंट पर प्रातः 10 से 4 बजे तक अशोक सिंह तोमर व भरतलाल, अपरान्ह 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक देवेन्द्र सिंह कुशवाह व ज्ञानेन्द्र सिंह तोमर, रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक ओमप्रकाश सिंह व रघुवीर सिंह, प्रातः 4 बजे से 8 बजे तक रियाजुद्धीन कुर्रेशी व दीवान पाठक तैनात रहेंगे. रिजर्व दल में हरशरण सिंह व हरवेन्द्र सिंह को तैनात किया गया है.
कैमाराकला चैकपाॅइंट पर प्रातः 10 से 4 बजे तक श्रीपत रावत, रविकुमार शर्मा, अपरान्ह 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक देवेन्द्र जाटव व कमल रावत, रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक वकील मियां व रामसिंह रावत, प्रातः 4 बजे से 8 बजे तक जतन सिंह मीणा व मनोहर सिंह रावत तैनात रहेंगे. रिजर्व दल में विजय सिंह रावत व सुरेश रावत को तैनात किया गया है.
कलेक्टर प्रियंकादास ने शिक्षकों को निर्देश दिये हैं कि अन्य प्रांत या जिले के बाॅर्डर से आने वाले व्यक्तियों का आइडेंटीफिकेशन करेंगे तथा उसका परीक्षण करेंगे. परीक्षण उपरांत उनकी समस्त जानकारी से संतुष्ट होने के उपरांत ही जिले में प्रवेश करायेंगे.
किसी प्रकार का संदेह होने पर जिले की सीमा में प्रवेश न होने दिया जाये. ड्यूटी पर लगाये गये सभी शिक्षक जांच के दौरान अपनी सुरक्षा हेतु अपने हाथों पर ग्लव्स एवं मुंह पर मास्क अनिवार्यतः पहनेंगे.