रांची गुमला एनएच-23 सड़क मार्ग पर भरनो थाना के भड़गांव के समीप दो ट्रक की भिंडत में ट्रक चालक सिसई के पोटरो गांव निवासी 30 वर्षीय सुरेंद्र अहीर, पिता करमपाल अहीर की मौत हो गयी.
Also Read This:- दो सालों में 2400 छात्रों ने IIT की पढ़ाई छोड़, नौकरी के लिए एमटेक व पीएचडी का किया प्रोग्राम
एक प्याज से लदी ट्रक भड़गांव के समीप पहले से ही खड़ा था, तभी एक चावल लदे ट्रक ने पीछे से आकर जोरदार टक्कर मारी. जिससे चावल लदे ट्रक के चालक की मौत घटनास्थाल पर ही हो गयी. घटना के बाद प्याज से लदे ट्रक का चालक फरार हो गया.