काबुल: अफगानिस्तान के जाबुल प्रांत में अफगान सैनिकों ने 24 तालिबानी आतंकियों को ढेर कर दिया है. एक एनकाउंटर में मिली इस सफलता को तालिबान पर अफगान सैनिकों की एक बड़ी जीत बताया जा रहा है. टोलो न्यूज ने अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि अफगान सैनिकों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 24 तालिबानी आतंकी मारे गए हैं और 27 गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
एयर स्ट्राइक में मारे गए 30 से ज्यादा आतंकी
अफगानिस्तान के जाबूल प्रांत के अरघान दाब, शिंकजी और शाह जोई जिलों में अफगानी सैनिकों के साथ मुठभेड़ में तालिबानी आतंकी ढेर हुए हैं. हालांकि तालिबान की तरफ से इस पर कोई भी बयान नहीं आया है. इससे पहले बुधवार 22 जुलाई को पूर्वी अफगानिस्तान में हवाई हमलों में नागरिकों और तालिबान सहित 45 लोगों की मौत की खबरें थीं. पूर्वी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत के एड्रास्कन जिले के गवर्नर अली अहमद फ़कीर यार ने बताया था कि मरने वालों में कम से कम आठ नागरिक थे.
उन्होंने कहा, ‘खाम जियारत क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तरफ से हुए हवाई हमलों में अब तक 45 लोग मारे गए हैं.’ यह साफ नहीं था कि शेष 37 में से कितने नागरिक थे और कितने तालिबान के आतंकी थे. अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह क्षेत्र में अफगान बलों द्वारा हमलों में नागरिकों के मारे जाने के आरोपों की जांच कर रहा था. वहीं, अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस हवाई हमले से उनका लेना देना नहीं था. अमेरिका इस वर्ष फरवरी में तालिबान के साथ हुए एक समझौते के तहत सैनिकों की वापसी कर रहा है. इस समझौते का मकसद विद्रोहियों और अफगान सरकार के बीच औपचारिक शांति वार्ता का रास्ता खोलना था.