श्योपुर: जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार श्रीवास्तव ने मप्र. पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) एवं 71 (2) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए पाॅजिटिव मरीज विजयपुर के 08 एवं बडौदा के 04 एवं ढोढर के 03 तथा हासिलपुर का 01 कुल 16 मरीजों के घर क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है.
जारी आदेश के अनुसार कंटेनमेंट एरिया के अतर्गत विजयपुर के 08 मरीज अनीता पत्नी गणेश, राहुल पुत्र दिलीप, सुनील गोयल पुत्र राजेन्द्र गोयल, कांता गोयल पुत्र मातादीन, दिव्याशु पुत्र दिलीप, पिकी पत्नी अनूप एवं शाबिर पुत्र दिलवर शाह निवासीगण वार्ड क्र. 07 के घर क्षेत्र में देवी सिंह जाटव के मकान से जेपी शर्मा के मकान तक एवं सामने गणेश गोयल के मकान से प्रदीप गोटइयां के मकान तक तथा मरीज बंसती पत्नी रामगोपाल बंसल निवासी वार्ड क्र. 15 मण्डी विजयपुर के घर क्षेत्र में दाये अशोक के मकान से लेकर के विशम्बर पुत्र भगवानलाल के मकान तक बायें ओमप्रकाश पुत्र छोटेलाल के मकान से लेकर रामपगोपाल के मकान तक कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है.
इसके लिए इंसीडेन्ट कमाण्डर एसडीएम त्रिलोचन गौड मो.न. 8770872993 एवं राजस्व अधिकारी के रूप में प्रभारी तहसीलदार धर्मेन्द्र सिंह चैहान मो.न. 9993282869 एवं पुलिस अधिकारी एसडीओपी वीरेन्द्र सिंह कुशवाह मो.न. 9617930448 तथा नगर परिषद अधिकारी के रूप में प्रभारी सीएमओ विजयपुर एपी सिंह चैहान मो.न. 7610421549 को जिम्मेदारी दी गई है.
इसी प्रकार ढोढर एवं हासिलपुर के 04 मरीज सीताराम रावत निवासी बंजारा बस्ती ढोढर के घर क्षेत्र में ऐपीसेंटर के मकान से पश्चिम में जुगराज व पूर्व में घनश्याम के आवास तक, मरीज अनिल राठौर पुत्र रामस्वरूप राठौर निवासी मैन बजार ढोढर के घर क्षेत्र में ऐपीसेंटर के पूर्व में रास्ता व पश्चिम में नारायण गर्ग के मकान तक व दक्षिण में गिर्राज के आवासीय मकान तक उत्तर में पुराना अस्पताल तक एवं मरीज अजय शर्मा निवासी मैन बाजार के घर क्षेत्र में ऐपीसेंटर अजय शर्मा के मकान के उत्तर में सब्जी मंडी व दक्षिण में धनश्याम में आवास तक तथा मरीज कमला माहौर निवासी शासकीय प्रो. विद्यालय के सामने हासिलपुर के घर क्षेत्र में ऐपीसेंटर में उत्तर में जगदीश व दक्षिण में मनफूल के आवास तक कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है.
इस कंटेनमेंट एरिया के लिए इंसीडेन्ट कमाण्डर एसडीएम रूपेश उपाध्याय मो.न. 7999816088 एवं सहायक अधिकारी के रूप में महिला सशक्तिकरण अधिकारी रिशु सुमन मो.न. 7987201033, राजस्व अधिकारी के रूप में प्रभारी तहसीलदार राघवेन्द्र कशुवाह मो.न. 9981778322 एवं पुलिस अधिकारी एसडीओपी रामतिलक मालवीय मो.न. 8827779300 तथा सीईओ जनपद श्योपुर एबी प्रजापति मो.न. 9826263279 को जिम्मेदारी दी गई है.