बिहार: पूर्णिया में गैंस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. इस हादसे में एक परिवार के छह लोग झुलस गए, जिसमें 4 की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच गए हैं.
घटना पुर्णिया के डगरवा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत टौली पंचायत के डुब्बा गांव की है. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान सिलिंडर का पाइप लीक कर गया और पाइप में आग पकड़ लिया.
जबतक घर के लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग सिलेंडर तक पहुंच गई और सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. इस हादसे में परिवार के 6 सदस्य आग की चपेट में आ गए और झुलस गए.
सभी घायलों को पुर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि बीते दिन पुर्णिया के ही बायसी के गवालगांव में भी ऐसा ही हादसा हुआ था. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी.