चांद किशोर,
लखीसराय: विवेकानंद युवा विकास समिति के त्वावधान में अध्यक्ष शानू राज उर्फ देवशरण सुमन के नेतृत्व में निश्चित कार्यक्रम के तहत आज पुनः प्रतापपुर पंचायत के करुनमाचक, प्रतापपुर, खुरियारी बमुआरा के सभी वार्डो में पीपल नीम तथा कदंब का पेड़ लगाया गया.
यह अभियान पिछले सप्ताह से लगातार चल रहा है. अध्यक्ष शानू राज ने कहा कि पर्यावरण के गिरते स्तर को सुधारने हेतु समय- समय पर यह कार्यक्रम आवश्यक है.
इस अवसर पर सचिव सौरभ सुमन, हेमंत कुमार कोषाध्यक्ष सन्नी कुमार, रामानंद सागर तथा कमिटी के सदस्य दयानंद कुमार, कुंदन कुमार,सोनू कुमार, सुमित कुमार, लक्ष्मण कुमार, नीतीश कुमार, कपिलदेव बिंद, बुच्चू बिंद, पैरू कुमार, किशन कुमार, रामचरित्र बिंद,राजाराम बिंद एवं पंचायत के दर्जनों युवा एवं पर्यावरण प्रेमी मौजूद थे. हर पेड़ के देख रेख के लिए एक एक आदमी को पेड़ गोद दिया गया.
अध्यक्ष शानू राज ने कहा कि इस कार्यक्रम में लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. हमारी टीम जल्द ही प्रखंड के अन्य पंचायत में पौधारोपण का कार्य शुरू करेगी और इस वर्षा ऋतु में 500 पेड़ लगाने का लक्ष्य पूरा करेगी. और जल्द ही कमेटी का विस्तार प्रखंड के अन्य पंचायतों एवं गांवों में किया जाएगा और सामाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए युवाओं को प्रेरित किया जाएगा.
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सन्नी कुमार ने कहा कि हमारे अध्यक्ष शानू राज का सपना स्मार्ट गांव बनाने को लेकर हमलोगों ने पहला कदम पौधारोपण करके उठाया है एवं कमेटी ने पंचायत में बेटी के जन्म पर एक पौधा उनके नाम से लगाना अनिवार्य किया है.