जमशेदपुर: जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान में कोरोना का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. इसके तहत सरायकेला-खरसावां जिले के अंतर्गत आने वाले चांडिल थाना के एक अवर पुलिस निरीक्षक (एएसआइ) समेत 19 पुलिसकर्मी संक्रमित पाये गये है.
इसके बाद हड़कंप मच गया है. इन पुलिसवालों के कांटैक्ट ट्रेसिंग का काम शुरू कर दिया गया है. कॉन्टैक्ट में कितने लोग आये है, यह भी पता लगाया जा रहा है.
इसके अलावा थाना की सैनिटाइजेशन का आदेश दिया गया है. अब तक थाना को सील नहीं किया गया है, लेकिन यह संभावना जतायी जा रही है कि दो दिनों के लिए कम से कम इसको सील किया जा सकता है.
रेलवे ने अपने कार्यालयों में बढ़ायी सतर्कता
कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रेलवे ने भी अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर स्थित डीआरएम ऑफिस और डिवीजनल कंट्रोल रुम में जमशेदपुर और राउरकेल से आने वालों की इंट्री को पूरी तरह से रोक दिाय गया है.
इसके अलावा एक सार्वजनिक आदेश भी जारी किया गया है. इसके तहत मंडल रेल प्रबंधक और चक्रधरपुर कार्यालय में आवाजाही को कम करने के उद्देश्य से शनिवार से डीआरएम कार्यालय में सुबह 10:30 से शाम 05:30 तक सिर्फ अधिकारियों को छोड़ सबका आवाजाही पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है.
सूचना मिलने पर मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने मंडल रेल प्रबंधक विजय साहू से बातकर चक्रधरपुर के स्थानीय रेलकर्मियों के लिए लंच टाइम में 02 बजे से 03 बजे तक आने जाने का अनुमति पर सहमति बना लिया.
इसके अतिरिक्त मेंस कांग्रेस ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मंडल रेल प्रबंधक को अपना सुझाव के रूप में विभागों में ऑड और इवेन वर्किंग और जनरल शिफ्ट को दो शिफ्टों में कियावत अथवा स्टील सिटी फुटबॉल टूर्नामेंट के तर्ज पर डीआरएम कार्यालय को मॉर्निंग शिफ्ट वर्किंग का प्लान का विकल्प भी दिए. मंडल रेल प्रबंधक ने सकारात्मक प्रयास का आश्वासन दिये है.