लोहरदगा: सदर अस्पताल उपाधीक्षक द्वारा जानकारी दी गयी कि लोहरदगा जिले में आज अब तक 14 अतिरिक्त कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिनमें 08 पुरुष 64 वर्ष, 36 वर्ष, 58 वर्ष, 26 वर्ष, 20वर्ष, 34 वर्ष, 26 वर्ष व 11 वर्ष और 06 महिलाएं 13 वर्ष, 28 वर्ष, 46 वर्ष, 26 वर्ष, 39 वर्ष व 14 वर्ष हैं. सभी असिम्प्टोमैटिक हैं.
उनकी स्वास्थ्य स्थिति है. सभी को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 225 हो गयी है. जिले में अब 119 एक्टिव केस हैं और 105 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.