रांची: नेतरहाट आवासीय विद्यालय को सीबीएसइ से संबद्धता प्राप्त करने की स्वीकृति दी गई। पहले यह जैक से संबद्ध था। इसी तरह इंदिरा गांधी अवासीय विद्यालय हजारीबाग व चाईबासा, दुमका और रांची में नेतरहाट के पैर्टन पर चल रहे स्कूलों को सीबीएसइ से संबंद्धता प्राप्त करने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई।
मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य के सरकारी, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूलों के प्राचार्यों व प्रधानाध्यापकों के स्थानांतरण नीति को मंजूरी दी गई।