रांची: रांची के तमाड़ थाना के अन्तर्गत एक सनसनी खेज का मामला सामने आया है। एक 61 वर्षीय महिला जो विजय गिरी डैम के पास बकरी चराने गई, वहीं पांच लोगो ने शराब के नशे में उक्त महिला का सामूहिक बलात्कार एवं मारपीट किया। उक्त महिला की बेटी ने अपनी मां को रिम्स लेकर आई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया।
पीड़िता महिला की बेटी ने बताया कि उसकी मां ( पीड़िता ) रोज की तरह कल भी डैम के पास बकरी चराने गई थी, काफी देर हो जाने के बाद जब वापस नहीं आईं तो पीड़िता की पुत्री उसे खोजने डैम के पास गई, तो मा को वहीं झारियो के पास कराहते हुए नग्न अवस्था में पाई, आस पास किसी को ना पाकर खुद अपनी मां को गोद में उठाकर घर लेआई फिर मिशन स्कूल के फादर कि मदद से अपनी मां को रिम्स लेकर आई जहां डॉक्टरों ने पीड़िता को मृत बताया।
आगे पीड़िता की पुत्री ने बताया कि उसके गांव में संदीप महतो एवं बुद्धन देवी 24 घंटा अवैध शराब का कारोबार करते है वहीं से 5 लोग शराब पीकर डैम के पास बकरी चराने गए पीड़िता के साथ मारपीट एवं सामूहिक बलात्कार किया।