छतीसगढ़: बिलासपुर में एक साथ 40 से ज्यादा संख्या में गाय के मारे जाने के बाद हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि ये सभी गाय गांव के पंचायत भवन में रखी गयी थीं.
घटना बिलासपुर के हिर्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मेड़पारा की है. गांव के पंचायत भवन में रखे गए 70 से अधिक गायों में से करीब 45 गायों की मौत हो गयी है.
इस घटना के बारे में बिलासपुर के कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने बताया कि ‘ग्राम पंचायत के एक पुराने जर्जर भवन में गांववालों ने मवेशियों को अंदर डाल दिया था.
प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने बताया है कि घुटन के कारण लगभग 45 गायों की मौत हो गयी. पशु चिकित्सकों की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जीवित मवेशियों को उपचार के बाद बचा लिया है और जिन मवेशियों की मौत हुई उनको दफना दिया गया है.’