दिल्ली: देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है तो वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में अब कोरोना वायरस रिकवरी रेट 88 फीसदी के करीब पहुंच चुकी है.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1075 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,30,606 हो चुकी है.
दिल्ली में फिलहाल 11,904 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 87.95 फीसदी हो चुका है.दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण लोगों की मौतें भी हो रही हैं.
पिछले 24 घंटों में 21 मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. दिल्ली में अब तक 3827 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1807 लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली में अब तक 1,14,875 कोरोना मरीजों का इलाज हो चुका है.