बिहार: ठाकुरगंज के बरौरा हुसैनबाड़ी स्थित एकता नगर निवासी सुधांशु प्रकाश मिश्र ने शनिवार सुबह कहासुनी के बाद पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. सुधांशु की शादी पांच साल पहले मूलरूप से फर्रुखाबाद निवासी दीक्षा के साथ हुई थी. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के मुताबिक, सुधांशु के पास से एक अवैध असलहा, खोखा व कारतूस बरामद किया गया है. सुधांशु ने दीक्षा के सीने पर सटाकर गोली मारी थी.
गोली की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य कमरे में पहुंच गए, जहां दीक्षा लहूलुहान फर्श पर पड़ी थी. इससे पहले की दीक्षा को अस्पताल ले जाया जाता, उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मौके पर छानबीन की और कमरे से अवैध असलहा बरामद कर लिया.