बिश्वजीत शर्मा,
बरहरवा, साहेबगंज: बकरीद एवं रक्षा बंधन पर्व को लेकर दिन रविवार को बरहरवा थाना में गणमान्य लोगों के साथ थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक बैठक किया गया. जिसमें बरहरवा प्रखंड में बकरीद एवं रक्षा बंधन पर्व को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई.
साथ ही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सभी लोग एक दूसरे से आपसी भाईचारा के साथ पर्व मनाकर इस परंपरा को कायम रखने की बात कही गई.
इसके अलावा सभी लोगों से अपील किया गया कि किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं लगाएं. अपने चेहरे को मास्क से ढकें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. ताकि सरकार द्वारा लागू किए गए गाइडलाइन का पालन करना हम सभी लोगों का कर्तव्य बनता है. क्योंकि कोरोना महामारी से बचने का एक ही तरीका है, खुद का बचाव करें और दुसरो को भी बचायें.
इस मौके पर बरहरवा थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फेड़ मुर्मू, बरहरवा थाना एस आई जनार्दन यादव, जीआरपी एएसआई, विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, नगर अध्यक्ष श्यामल दास, झामुमो केन्द्रीय सचिव शक्ति नाथ अमन, पंचायत उपाध्यक्ष लोकेश कुशवाहा, कांग्रेस पार्टी के मो0 नसिरुद्दीन, शहनवाज नासिर, गुलाब रब्बानी, नावेद अंजुम, अश्वनी आनंद,संतोष झा, मनोहर चौहान, अशोक गुप्ता, दिलीप डोकानियां मौजूद थे.