मुंबई: आज भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सीआईआई नेशनल काउंसिल को संबोधित करते हुए कि हमें कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ने की जरूरत है. महामारी की वजह से देश में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं. उन्होंने कहा कि मध्यम अवधि के लिए अर्थव्यव्स्था में बदलाव पर ध्यान होगा.
दास के अनुसार, भारत को कृषि आय में निरंतर वृद्धि के लिए नीतियों की आवश्यकता है. हालांकि हाल के कृषि सुधारों ने नए अवसर खोले हैं. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के लिए बेहतर वृद्धि की संभावनाएं हैं. ग्रोथ को गति देने में इंफ्रास्ट्रक्चर की भूमिका अहम है और बदले हालात का मजबूती से सामना करने की आवश्यकता है.
विश्व बैंक की 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, जीवीसी (ग्लोबल वैल्यू चेन) की भागीदारी में एक फीसदी की वृद्धि से देश की प्रति व्यक्ति आय का स्तर एक फीसदी से अधिक बढ़ सकता है.