मुंबई: कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को नानावटी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं.
दोनों में पहले इस बीमारी के लक्षण नहीं थे इसलिए उन्हें घर में ही आइसोलेट किया गया था. बाद में ऐश्वर्या और आराध्या को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.