रांची : बरियातू थाना के अंतर्गत चिरौंदी के एक घर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. रांची एस्कॉर्ट के नाम से एक वेबसाइट चल रहा था जिस पर ग्राहक लड़कियों से और संचालक से कांटेक्ट करते हैं. इसके बाद पैसा तय होने के बाद जगह पर पहुंचाया जाता है. इस धंधे में लिप्त दो युवतियां यूपी की है. जबकि एक बांग्लादेश की है जिसका वीजा अवधि समाप्त हो गया है.दूसरी लड़की का सत्यापन नहीं हो पाया है. दो ग्राहक भी गिरफ्तार हुए हैं. इस धंधे का संचालक फरार है.