रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा श्रृंखलाबद्ध तरीके से चीन के मुद्दे पर जारी किए गए चौथे वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. डॉ उरांव ने कहा कि चीनियों के हमारे देश में घुसने पर जो लोग झूठ बोल रहे हैं वो लोग राष्ट्रवादी नहीं है. राहुल गांधी का यह कहना कि जो लोग कह रहे हैं कि चीन भारत में नहीं घुसा है ऐसे लोग सही मायने में देशभक्त नहीं है. डॉ उरांँव ने कहा कांग्रेस पार्टी इस बात की चिंता नहीं करती कि इसके राजनीतिक मूल्य क्या चुकाने पड़ सकते हैं ,भले ही राजनीतिक जीवन में नुकसान हो जाए लेकिन देश की संप्रभुता और अखंडता के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है. डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा पूरा देश यह निश्चित रूप से जान गया है, कई देशवासियों ने उपग्रह की तस्वीरें देखी है ,पूर्व सैन्य कर्मियों से बात की गई है सब का मानना है कि चीन हमारे क्षेत्र में अंदर तक घुसा है. एक भारतीय होने के नाते हमारी पहली प्राथमिकता है देश और देश की जनता. यह बिल्कुल साफ है चीनी हमारे इलाके में घुस गए हैं और कांग्रेस पार्टी एक राजनीतिक दल के रूप में चुपचाप खामोशी से देखता रहे यह बात बिल्कुल भी संभव नहीं है. आजादी से लेकर भारत के पुनर्निर्माण तक कांग्रेस का भरोसा देश की जनता के ऊपर में है.
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता ने कहा कि देश की जनता की तरफ से कांग्रेस पार्टी लगातार पूछ रही है. आप अपनी इमेज और प्रतिष्ठा के चक्कर में पूरे देश की संप्रभूता को नहीं झोंक सकते हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमिटी सोशल मीडिया के कोर्डिनेटर गजेन्द्र प्रसाद सिंह ने राहुल गांधी के चीन के संदर्भ में जारी वीडियो को झारखंड के जन जन तक पहुंचाने में भूमिका निभायी.