साहेबगंज : झारखंड में बरहेट थाना के प्रभारी हरीश पाठक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे एक युवती की पिटाई करते और कथित तौर पर गाली बकते सुनाई पड़ रहे हैं. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक साहेबगंज को इस बाबत एक आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.
साहेबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया है कि लड़की के आवेदन पर उन्होंने जांच बैठायी है. इस बीच वीडियो भी सामने आया है. लिहाजा 24 घंटे में जांच रिपोर्ट तलब की गई है. उन्होंने बताया कि बरहड़वा के एसडीपीओ डीके मिश्रा को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. जांच रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को आवेदन पर संज्ञान लिया गया है.
पीड़िता बरहेट स्थित इरकोन रोड की रहने वाली है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को लिखित तौर पर बताया है, ’’बीते 22 जुलाई को थाना प्रभारी ने हमें थाना बुलाया था. जब हम वहां पहुंचे, तो उन्होंने कहा कि तुम रामू मंडल से शादी करने वाली हो, मैंने बताया कि हम दोनों में प्यार है. और रामू मंडल से ही हम शादी करेंगे. इतना सुनते ही थाना प्रभारी ने मुझे गालियां दी. झोंटा पकड़ कर खींचा. गालियां दी और थप्पड़ से बेतहाशा मारा. इससे मेरे नाक से खून बहने लगा.’’