रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बरहेट थाना प्रभारी द्वारा एक युवती की पिटाई किये जाने के मामले को गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरासर अनुचित और शर्मनाक कृत्य है, जो बर्दाश्त के काबिल नहीं. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को मामले की जांच करते हुए दोषी थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
निलंबित हुए थाना प्रभारी
मुख्यमंत्री के निदेश के बाद आरोपी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया. पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि आरोपी प्रभारी को पुलिस लाइंस भेजा गया और उन्हें निलंबित कर दिया गया. डीएसपी बड़हरवा को कल शाम तक जांच करने और रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता की सुरक्षा के लिए निर्देश जारी किये गए हैं.
यह है मामला…
मुख्यमंत्री से वीडियो साझा कर जानकारी दी गई कि बरहेट थाना प्रभारी एक दलित लड़की से कैसे पेश आ रहें हैं. वीडियो में थाना प्रभारी को युवती के साथ मारपीट करते और गाली देते दिखाया गया है.