जमशेदपुर: चाकुलिया पुलिस ने एक बड़े चोर गैंग का पर्दाफाश कर उसके छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों में कुछ हिस्ट्रीशीटर भी हैं ,जिनकी अरसे से पुलिस को तलाश थी.
गिरफ्तार किए गए बदमाशों में चाकुलिया मुस्लिम बस्ती का शाहबाज अंसारी कुचिया सोली का विक्रम मुर्मू भोटे मुंडा गोविंदपुर का, चोरी के माल का खरीददार और नया बाजार चाकुलिया का रहने वाला नरेंद्र सिंह मुस्लिम बस्ती चाकुलिया का विक्की अंसारी और आसिफ इकबाल शामिल हैं .उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का 17 सीलिंग फैन और कुछ फैन के स्पेयर पार्ट्स बिजली के तार स्विच बोर्ड वगैरह बरामद किए हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए चाकुलिया के सर्किल इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता ने बताया की चाकुलिया के के एनजे हाई स्कूल से 6 जून 2020 को 8 सीलिंग फैन बीच बोर्ड और कुछ बिजली के तार की चोरी कर ली गई थी. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उसका अनुसंधान शुरू किया. इस बीच 15 जुलाई को नगर पंचायत आश्रम भवन में भी पंखों की चोरी हुई 11 पंखे आश्रम से चोरी किए गए.
पुलिस ने इस संबंध में भी मामला दर्ज किया इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए सीनियर एसपी जमशेदपुर डॉक्टर तमिल एम वानन ने एक पुलिस टीम का गठन किया. टीम का नेतृत्व चाकुलिया के सर्किल इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता को सौंपा गया. इस टीम ने अपराधियों का पता लगाना शुरू किया .इसी बीच मुस्लिम बस्ती के शाहनवाज अंसारी को पुलिस ने पकड़ा पूछताछ के क्रम में उसने स्वीकार किया कि चोरी की घटना को उसी के गैंग के लोगों ने अंजाम दिया है.
शाहनवाज अंसारी के बयान पर उसके पांच उपरोक्त साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया .उनकी निशानदेही पर पुलिस ने नरेंद्र सिंह के घर से चोरी के पांच पंखे बरामद किए .इसके अलावा कई जगहों पर छुपा कर रखे गए 12 पंखे भी पुलिस के हाथ लगे . कुछ पंखों को खोल कर उसका स्पेयर पार्ट निकाल लिया गया था. जिसको बेचने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच पुलिस ने सूचना पाकर पूरे मामले का भंडाफोड़ किया और अपराधियों की गिरफ्तारी की. चाकुलिया पुलिस की यह महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है.
इंस्पेक्टर शंभू प्रसाद गुप्ता ने बताया की गिरफ्तार किया गया चोरों का सरगना शाहनवाज अंसारी का औरभोटे मुंडा का अपराधिक इतिहास भी रहा है. यह दोनों बाइक चोरी और बिजली के तार के चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं. उन्होंने बताया की शाहबाज अंसारी का पिता भी चोरी के मामले में जेल में बंद था और इसी दौरान उसकी मौत हो गई थी. उसका पिता रेल चोरी के कई मामलों का वांछित अभियुक्त था.